• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By WD

जीवनशैली के अनुसार हो हेयरस्‍टाइल

जीवनशैली के अनुसार हो हेयरस्‍टाइल -
- दीप्ति त्रिपाठ

NDND
आजकल स्ट्रेट हेयर व स्ट्रेट कट का फैशन है, लेकिन साथ ही साथ पर्म व लेयर्स का भी फैशन है। पिरेमिड, ब्लंट या हैलो व क्लासिक बॉब भी इन दिनों बहुत चलन में है। हेयर कट हमेशा अपने बालों के प्रकार व फेस कट के हिसाब से ही किया जाना चाहिए।

यदि आपका चेहरा अधिक लंबा है, तो आप पर्म व लेयर्स कटवा सकती हैं। लंबे चेहरे पर ब्लंट या पिरेमिड अच्छा नहीं लगता। यदि आपको छोटे बाल रखना है तो आप पर क्लासिक बॉब या हैलो अच्छा लगेगा।

अंडाकार चेहरे पर लांग व शॉर्ट दोनों हेयर कट अच्छे लगते हैं, पर कोनिकल व स्लांट हेयर कट ज्यादा अच्छे लगेंगे। यदि आपकी गर्दन लंबी है और फेस कुछ छोटा है, तो इटेलियन व शॉर्ट लेयर्स ज्यादा अच्छी लगेगी। लेकिन इस तरह के हेयर कट्स आधुनिक परिधानों में ज्यादा अच्छे लगते हैं। यदि आपका चेहरा चौड़ा या स्क्वेयर है, तो आप पर इस तरह का हेयर कट अच्छा लगेगा, जो स्लांट हो व आपकी जॉ बोन्स को ढँकते हुए हों, ताकि आपका चेहरा बैलेंस्‍ड लगे।

यदि आपका माथा छोटा है तो आप पर इस तरह का हेयर कट अच्छा लगेगा, जो आपके माथे को न ढँके। इसके विपरीत यदि आपका माथा
आजकल स्ट्रेट हेयर व स्ट्रेट कट का फैशन है, लेकिन साथ ही साथ पर्म व लेयर्स का भी फैशन है
चौड़ा है तो आपको फेस फ्रेम कट या फ्रंट फ्रिंजेस भी अच्छी लगेगी।

वैसे फैशन एक ऐसी चीज है, जो हमेशा बदलती रहती है। फैशन के अनुसार हेयर कट करने के बदले आप ऐसे हेयर कट अपनाइए, जो आपकी जीवनशैली, आपका व्यवसाय, मौसम व आपके चेहरे के अनुरूप हो। जिसे बहुत अधिक सेट करने की जरूरत न हो, अतः कोई भी हेयर कट करने के समय आप अपनी सौंदर्य विशेषज्ञा या हेयर ड्रेसर से परामर्श लीजिए। वह आपको आपके व्यक्तित्व व जीवनशैली के हिसाब से उचित परामर्श देगी।