बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. fashion tricks to hide belly fat
Written By

Karwa Chauth Fashion Tips : लहंगा पहनने पर मोटा पेट छुपाने के 5 आसान ट्रिक्स

Karwa Chauth Fashion Tips : लहंगा पहनने पर मोटा पेट छुपाने के 5 आसान ट्रिक्स - fashion tricks to hide belly fat
मोटा होना बुरी बात नहीं है। लेकिन अगर हद से अधिक मोटे लगते हैं तो अच्छा नहीं लगता है। जैसे कोई इंसान अगर हद से अधिक पतला लगता है तो अच्छा नहीं लगता है।हालांकि मोटापा छिपाने के कई तरह के ट्रिक्स जो आपके लिए मददगार साबित होंगे। तो आपको किसी प्रकार की ड्रेस पहनने में अलग-थलग नहीं लगेगा। और वह फिर साड़ी हो या ड्रेस आप पर खूब जचेगा। तो आइए जानते हैं -

1.शेप वियर पहनें - जी हां, अगर आपका पेट बहुत अधिक बाहर आता है तो शेप वियर पहनें। यह आपको स्लिम नहीं दिखाएंगा। लेकिन आप मोटे नहीं दिखेंगे। साड़ी में भी आप आराम से इसे पहन सकते हैं और इंडो वेस्‍टर्न में भी। लड़कियां भी अक्सर इसे पहनती है जब उन्हें किसी पार्टी में जाना होता है।

2.लॉन्ग ब्‍लाउज - जब पेट अधिक दिखता है तो बहुत अधिक संकोच होता है। ऐसे में आप लॉन्ग ब्लाउज पहनकर अपने पेट को छुपा सकती है। इससे आपको किसी प्रकार का संकोच नहीं होगा। साथ ही यह आपको नया लुक देगा। आजकल लॉन्‍ग ब्लाउज ट्रेंडिंग में चल रहे हैं,जिसे हैवी साड़ी के साथ पहना जा रहा है। साथ ही ब्लाउज के साथ जैकेट भी ट्रेंड में है, जो आपको अलग स्‍टाइलिश लुक देंगी।

3.लाइट रंग का चयन करें - जी हां, आप जितने लाइट कलर पहनेंगे उतने आप पर जंचेगा और सुंदर लगेंगे। साथ ही बता दें कि लाइट कलर की साड़ी हो या ड्रेस आपके मोटापे को दबाने में काम आएंगी। फिर चाहे प्रोग्राम दिन में हो या रात में लाइट रंग ही पहनना चाहिए।

4. गुब्बारा, प्रिंटेड और फ्रॉक स्टाइल नहीं पहनें - मोटे हैं तो भूलकर भी गुब्बारे स्टाइल में ब्लाउज नहीं पहनें। बहुत ज्यादा प्रिंटेड साड़ी नहीं पहनें। इसमें आप अधिक मोटे नजर आएंगे। इतना ही नहीं आप मोटे नहीं होते हुए भी अन्य दिनों की तुलना में मोटे नजर आएंगे।

5.एम्ब्रॉयडरी को कहें ना - जी हां, पतला दिखने के लिए एम्ब्रॉयडरी वर्क को कम पहने या नहीं पहनें। सिंपल या लाइट कुर्ते में आप अधिक सुंदर और पतले लगेंगे। शिफॉन या सॉटन के कुर्ते भी आप पहन सकती है।
 
ये भी पढ़ें
Fashion Tips : करवा चौथ पर जानिए 5 फैशन आइडियाज