• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Internet closed on singhu, tikri and gazipur border
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (15:08 IST)

सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद

सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद - Internet closed on singhu, tikri and gazipur border
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी हैं। दिल्ली की इन सीमाओं पर किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की तीन सीमाओं के अलावा इनसे लगे इलाकों में भी 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
 
गौरतलब है कि 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद कर दी गई थीं। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर यह कदम उठाया गया था।
ये भी पढ़ें
नागपुर में होगा भारत का सबसे पहला फोर लेयर्ड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम