• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers Protest : 2 Modi fans distributing hot clothes to farmers
Written By
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (11:03 IST)

किसान आंदोलन में छा गए 2 मोदी फैन्स, बांट रहे हैं किसानों को गर्म कपड़े

किसान आंदोलन में छा गए 2 मोदी फैन्स, बांट रहे हैं किसानों को गर्म कपड़े - Farmers Protest : 2 Modi fans distributing hot clothes to farmers
नई दिल्ली। कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर रविवार को 18वें दिन भी किसान डटे हुए हैं। उन्हें देशभर से समर्थन मिल रहा है। इस बीच अमेरिका रिर्टन 2 मोदी समर्थक भी गांजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और ठंड में ठिठुर रहे किसानों को गर्म कपड़े बांटकर उनका दिल जीत लिया।

पंजाब से गांजीपुर बॉर्डर पहुंचे यह दोनों मोदी समर्थक जुड़वा भाई हैं। दोनों अपने किसानों के लिए गर्म कपड़े लेकर पहुंचे। इनमें से एक करनवीर ने कहा कि सड़क पर रहना किसे अच्छा लगता है? यह संघर्ष का समय है।

उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी का समर्थक हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे इस बात को समझेंगे कि किसानों के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता।

उल्लेखनीय है कि एक और कड़ाके की ठंड और कोरोना के डर के बीच किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दूसरी और सरकार भी कानून वापस नहीं लेने पर अड़ी हुई है। दोनों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी हर नहीं निकल सका है।   
ये भी पढ़ें
भारत में 98.57 लाख कोरोना संक्रमित, 94.93% ठीक