गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmers now announced to travel to Parliament
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 25 जनवरी 2021 (18:56 IST)

वेबदुनिया की खबर पर मुहर:किसानों ने अब 1 फरवरी को संसद कूच का किया एलान

'वेबदुनिया' ने 2 दिसंबर की खबर में किसानों की संसद कूच की रणनीति को बताया था

वेबदुनिया की खबर पर मुहर:किसानों ने अब 1 फरवरी को संसद कूच का किया एलान - Farmers now announced to travel to Parliament
नए कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की होने वाली ऐतिहासिक "किसान गणतंत्र परेड" से ठीक पहले किसान संगठनों ने अब नया एलान कर सरकार के सामने नई चुनौती पेश कर दी है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर हुई प्रेस कॉफ्रेंस में किसान संगठनों ने एक फरवरी को संसद कूच का एलान कर दिया है। किसान नेता दर्शनपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक फरवरी को किसान पैदल ही संसद की ओर कूच करेंगे। 
 
किसान संगठनों ने संसद कूच का एलान ऐसे समय किया है कि जब किसानों और सरकार के बीच बातचीत के सभी रास्ते बंद हो चुके है। एक फरवरी को जब संसद में देश  का आम बजट पेश किया जाना है तब किसानों ने पैदल ही संसद कूच का एलान कर सरकार को सीधी चुनौती दे दी है। 
 
‘वेबदुनिया’ ने अपनी 2 दिसंबर की खबर में  इस बात का बता दिया था कि अगर किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत नहीं सफल हुई तो किसान संसद की ओऱ कूच करेंगे। किसान आंदोलन के प्रमुख रणनीतिकार और किसान मजूदर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने 2 दिसंबर 2020 को 'वेबदुनिया' से एक्सक्लूसिव बातचीत में साफ कहा था कि “अभी हम बातचीत का इंतजार कर रहे हैं और परिणाम नहीं आता है तो देश के तीन से चार करोड़ लोग (किसान) दिल्ली कूच करेंगे और सीधा संसद पर कब्जा करेंगे”। ‘वेबदुनिया’ से किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने क्या कहा था आप भी पढ़ें वह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।  
 
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संबोधन