किसानों की पीड़ा देखकर दु:खी हैं सिने अभिनेता धर्मेन्द्र, ट्वीट कर सरकार को दी सलाह
बीकानेर। 3 नए कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर 16 दिन से किसान डटे हुए हैं। किसान आंदोलन बॉलीवुड अभिनेता और राजस्थान में बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र किसान की पीड़ा देखकर दु:खी है।
धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने किसान भाईयों की पीड़ा देखकर बेहद दु:खी हूं। सरकार को जल्द ही इस मामले का समाधान निकालना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं जबकि पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की ही सांसद हैं।
84 वर्षीय धर्मेंद्र अपने मुंबई के समीप ही अपने फॉर्महाउस में अकेले रहकर ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके पास कई गायें भी हैं। इस दौरान वे सोशियल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी लोगों के साथ साझा करते रहते हैं।