गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. एक्जाम कलैंडर
Written By ND

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) -
कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृत्ति एवं लेक्चरशिप के लिए पात्रता हेतु सीएसआईआर-यूजीसी की संयुक्त परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित कि‍ए जाते हैं।

आयु सीमा : जेआरएफ हेतु 19 से 28 वर्ष तथा एलएस के लिए न्यूनतम 19 वर्ष एवं कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं।

शैक्षणिक योग्यता : भौतिक विज्ञान/ गणितीय विज्ञान/ जीवन विज्ञान/ रसायन विज्ञान/ पृथ्वी वातावरणीय महासागर एवं प्लेनेटरी विज्ञान में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से एमएससी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 29 सितंबर, 09।

आवेदन कहाँ करें : वरिष्ठ नियंत्रक परीक्षा, मानव संसाधन विकास ग्रुप, परीक्षा यूनिट, सीएसआईआर परिसर, लाइब्रेरी एवेन्यू, पूसा, नई दिल्ली-12।

विस्तृत विवरण के लिए 22 से 28 अगस्त, 09 का 'रोजगार समाचार' देखें।