मेरे ब्रदर की दुल्हन : और प्यार हो गया
बैनर : यशराज फिल्म्स निर्माता : आदित्य चोपड़ा निर्देशक : अली अब्बास जफर संगीत : सोहेल सेन कलाकार : इमरान खान, कैटरीना कैफ, अली जफर, तारा डिसूजा, कंवलजीत सिंह, परीक्षित साहनीरिलीज डेट : 9 सितम्बर 2011 कुश अग्निहोत्री (इमरान खान) की उम्र 28 वर्ष है। मुंबई में रहता है और फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करता है। हांलाकि इस समय वह अपने बड़े भाई लव अग्निहोत्री (अली जफर) के लिए दुल्हन ढूंढने का काम कर रहा है।