शिल्पा शिंदे-विनीत रैना 'लापतागंज- एक बार फिर' में एकसाथ
सब टीवी पर प्रसारित हो रहे दैनिक धारावाहिक 'लापतागंज- एक बार फिर' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं जिसमें 'भाभी',' मायका', 'चिड़ियाघर' में अपने अभिनय कला का जौहर दिखाने वाली शिल्पा शिंदे का कैथोलिक लड़की मेरी डिमैलो का रोल लोगों को अच्छा लग रहा है। इसे देखते हुए इस धारावाहिक में उनके बॉयफ्रेंड के रूप में विनीत रैना को लाया गया है।आज से 6 साल पहले दोनों लोग धारावाहिक 'मायका' में साथ में काम कर चुके हैं। उसमें भी दोनों का रोमांटिक रोल था और लापतागंज में भी दोनों का रोमांटिक रोल है, लेकिन इसमें कॉमेडी तड़का लगा हुआ है जिसके कारण शिल्पा शिंदे काफी खुश हैं। इस बारे में शिल्पा शिंदे कहती हैं कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है। विनीत के साथ 'मायका' में काम किया था और अब फिर से उनके साथ काम करके मजा आ रहा है। हम दोनों को फिर से साथ में देखकर दर्शक काफी पसंद करेंगे।'
मायका' में भी विनीत इंस्पेक्टर बने थे और इसमें भी वे इंस्पेक्टर बने हैं। धारावाहिक में मेरा कैरेक्टर लोग पसंद कर रहे हैं जिसकी मुझे काफी खुशी है।