बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. चर्चित विधानसभा क्षेत्र
Written By भाषा
Last Modified: पोरबंदर (वार्ता) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:46 IST)

पोरबंदर में एकतरफा मुकाबला

पोरबंदर में एकतरफा मुकाबला -
गुजरात में नेता विपक्ष अर्जुन मोधवाडिया के खिलाफ महात्मा गाँधी की जन्मस्थली पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई उम्मीदवार शांताबेन ओडेडरा के चुनाव मैदान में उतरने से चुनावी लड़ाई एकतरफा जान पड़ रही है।

श्रीमती शांताबेन खनन चोरी के आरोपी भरत ओडेडरा की पत्नी है और उन्हें मोधवाडिया को कड़ी टक्कर देने का पूरा विश्वास है। उनका कहना है कि उनके पति के खिलाफ लगे आरोपों से उनकी चुनावी गणित प्रभावित नहीं होगी क्योंकि भाजपा सरकार में विकास के जो कार्य हुए हैं और उनके परिवार ने जो सामाजिक कार्य किए हैं उनसे उनकी जीत पक्की होगी। भरत ओडेडरा फिलहाल जमानत पर हैं।

उधर कांग्रेस नेता मोधवाडिया हाल के वर्षों में राजनीतिक क्षितिज पर काफी उँचे उठे है। पिछले विधानसभा चुनाव में पहली बार जीतने वाले मोधवाडिया पार्टी के दिग्गज नेता अमरसिंह चौधरी के निधन के बाद अक्टूबर 2004 में विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए थे।