बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. चर्चित विधानसभा क्षेत्र
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:05 IST)

छात्र देगा मोदी को चुनौती

नरेंद्र मोदी मणिनगर गुजरात विधानसभा चुनाव प्रवीण मिश्र
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) का एक पूर्व छात्र आगामी विधानसभा चुनावों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देता नजर आएगा।

प्रवीण मिश्र ने मणिनगर से नामांकन दाखिल किया है जहाँ मोदी की मजबूत पकड़ मानी जाती है। न्यू सोशलिस्ट मूवमेंट (एनएसएम) के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे प्रवीण ने भरोसा जताया कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता को मजबूत चुनौती देंगे।

31 वर्षीय प्रवीण ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि मैं मोदी को कड़ी चुनौती दूँगा। प्रवीण एनआईडी में कम्युनिकेशन डिजाइन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम के छात्र के रूप में 11 साल पहले गुजरात आया था।