• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. डूज़ एंड डोंट्स
  6. एआईईईई को कैसे करें क्रेक
Written By WD

एआईईईई को कैसे करें क्रेक

ऑल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेंस एक्जामिनेशन एआईईईई
ऑल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेंस एक्जाम‍िनेशन (एआईईईई) अलग-अलग सेंटरों में रविवार 29 अप्रैल को हो रही है। अब वक्त कम बचा है। नया कुछ न पढ़कर, जो पहले पढ़ा हुआ है, उसी का रीविज़न किया जाए। स्टूडेंट्‍स ने एआईईईई के लिए जितना पढ़ा है, उसी पर फोकस करें और अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखें। तनाव लेने की बजाय उत्साहपूर्ण माहौल में पढ़ाई करें।

FILE
एक्जाम के अंतिम दिनों में इन बातों का रखें ख्याल-

- अपना कॉन्फिडेंस पूरे समय बनाए रखें और इस बात को दिल से निकाल दें कि आप कमतर हैं।

- आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए योग करें।

- परीक्षा के एक दिन पहले पूरी नींद लें।

- 3 से 4 घंटे पढ़ाई के बाद थोड़ा इंटरटेंटमेंट करते रहें।

- जितना भी पढ़ा है उसी पर ध्यान दें और उसी का रिवीजन करें।

-हल्का और पौष्टिक खाना खाएं।

-पढ़ाई के बीच में ब्रेक लें।

-जितना भी पढ़ा है उस पर विश्वास रखें।

-पढ़ाई के दौरान तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें। इसके लिए परिवार के सदस्यों से चर्चा करते रहें।

- तनाव दूर करने के लिए हल्का म्यूजि़क सुनें।

-छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें और लक्ष्य पूरा होने पर सेलिब्रेट करें।

-ग्रुप स्टडी की बजाय व्यक्तिगत पढ़ाई करें।

-पढ़ाई में समस्या आए तो शिक्षकों और दोस्तों का सहयोग लें।

-योजना बनाने के बाद पढ़ाई करें।

-सभी सब्जेक्ट का एक जैसा अध्ययन करें।

-प्रेरणादायक पुस्तक पढ़ें।