• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्‍ली , बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (19:12 IST)

पहली बार उठाया मतदान का आनंद

गर्व से दिखाया स्याही का निशान

पहली बार उठाया मतदान का आनंद -
FILE
नई दिल्‍ली। राजधानी में लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र से जब 21 वर्षीय अभिषेक कुमार बाहर निकला तो उसका चेहरा खुशी से दमक रहा था और उसने फौरन अपने दोस्त को फोन करके बताया कि उसने अपना वोट दे दिया है।

बीटेक के छात्र कुमार की यह खुशी उन तमाम युवा मतदाताओं में देखी जा सकती है, जिन्होंने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस साल मतदाता सूची में करीब 4.05 लाख ऐसे मतदाताओं को सूचीबद्ध किया गया है जो पहली बार वोट डालेंगे।

कुमार ने कहा, मैंने पहली बार वोट डाला है। मैं अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं। हम भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली चाहते हैं। कुमार की तरह पहली बार वोट डालने वाले युवाओं ने अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।

उनमें से अधिकतर का कहना था कि वे भ्रष्टाचार, मूल्यवृद्धि तथा बिजली के बढ़ते बिल से चिंतित हैं जिससे घर का बजट बिगड़ रहा है।

त्रिलोकपुरी निवासी 23 वर्षीय दिलबर कुमार ने कहा कि वे उस समय से वोट डालने का इंतजार कर रहे थे जब से उन्हें मतदाता पहचान पत्र मिला था।

गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान करने गए 20 वर्षीय आदिल अंसारी ने बताया कि वे इस दिन का इंतजार कर रहे थे। इससे आप सशक्त महसूस कर रहे हैं।

शाहदरा के भाई-बहन प्रिंस एवं हिमांशी शर्मा ने भी आज पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया। (भाषा)