दिल्ली में सरकार बनाएगी भाजपा : विजय गोयल
श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के मतदान के बाद बुधवार शाम को प्रदेश कार्यालय में कहा कि अब दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। सर्वे को आधार बनाते हुए गोयल ने कहा कि कई पार्टियां पिछले कई दिनों से खुद सर्वे कर खुद को दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बता कर जनता को गुमराह कर रही थी लेकिन जिस तरह मतदान के बाद प्रसारित सर्वे में भाजपा सबसे बड़ी के तौर पर दिखाया जा रहा है, उससे यह तय है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। जनता व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए गोयल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है, उससे यह साबित होता है कि जनता पिछले 15 सालों के काग्रेस के भ्रष्टाचारी शासन से परेशान है। मतदान के बाद प्रसारित हो रहे सर्वे को आधार बनाते गोयल ने कहा कि जनता के बीच कांग्रेस के प्रति जिस तरह को गुस्सा है उससे इस बात से कोई एतराज नहीं कि दिल्ली में कांग्रेस तीसरे नम्बर पर आ सकती है। भाजपा को स्पष्ट बहुमत न मिलने संबधी सवाल पर विजय गोयल ने कहा कि भाजपा को गठबंधन की राजनीति से किसी भी तरह का कोई ऐतराज नहीं है और सरकार बनाने के लिए वह बिना जोड़-तोड़ की राजनीति के पक्षधर हैं।दिल्ली में अन्य राज्यों की अपेक्षा कम मतदान को लेकर मोदी फैक्टर के न चलने संबधी सवाल पर गोयल ने कहा कि दिल्ली में क्षेत्रिय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा गया है, जिससे मोदी फैक्टर के चलने व न चलने का कोई सवाल ही नहीं। डॉ हर्षवर्धन ने परिवार के साथ डाला वोट : भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने मतदान शुरू होने के बाद करीब 8.30 बजकर कृष्णानगर के रतना देवी आर्य कन्या विद्यालय में अपने परिवार के साथ वोट डाला। सुबह भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार अपनी पत्नी नूतन गोयल, बेटी, व बेटे के साथ लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।