शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. delhi cm atishi crowdfunding for her election
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2025 (11:19 IST)

आतिशी को चुनाव लड़ने के लिए चाहिए कितने पैसे, आम लोगों से मांगा चंदा

delhi election 2025
delhi election news : दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया। उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए चाहिए। आतिशी को उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे।
 
आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी उद्योगपतियों से चंदा नहीं मांगा। हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है।
 
कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी का मुकाबला वरिष्‍ठ भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी से हैं। वे 2 बार दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। कांग्रेस ने इस हाईप्रोफाइल सीट से अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारा है।  
 
इससे पहले दिसंबर में आप के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी।
 
गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और काउंटिग के बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर