दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया पूर्वांचलियों का मुद्दा, केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार
Delhi assembly election news : दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पूर्वांचल का मुद्दा गरमा गया है। भाजपा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों के अपमान का आरोप लगाया। पार्टी का कहना है कि अब दिल्ली से AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी। इधर आप का दावा है कि मतदाताओं के नाम कटवाकर और फर्जी वोट बनवाकर बीजेपी चुनाव घोटाला कर रही है। पार्टी ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा पर भी पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया।
इस बीच दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में कहा, दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी। लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार? अब नहीं चाहिए AAP-दा…
पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। इसमें केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों को तुम दोनों फर्जी हो, कहते दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में आप नेता के साथ ही बांग्लादेशी, रोहिंग्या लोगों के हाथ में भी फर्जी लिखी हुई तख्तियां दिखाई दे रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी कहा कि केजरीवाल समय- समय पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करते रहते हैं। वे उनसे नफरत करते हैं इसिलिए नकली वोटर बोलकर उनका अपमान करते हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी एक बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता को फर्जी कहना अत्यंत निंदनीय हैं, यह उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता का अपमान हैं, केजरीवाल को माफी मांगना चाहिए। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। अपने सम्मान और स्वाभिमान के लिए जनता दिल्ली चुनाव में केजरीवाल जी का बहिष्कार कर इन्हें सबक सिखायेगी।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 8 फरवरी को मतगणना के बाद वोटों की गिनती की जाएगी।
edited by : Nrapendra Gupta