गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. विचार-मंथन
  3. विचार-मंथन
  4. PM Narendra modi address to nation in corona time
Written By Author श्रवण गर्ग
Last Modified: गुरुवार, 14 मई 2020 (11:41 IST)

‘आत्मनिर्भर’ मानवीय त्रासदी के बीच उपलब्धियों का गौरव गान!

‘आत्मनिर्भर’ मानवीय त्रासदी के बीच उपलब्धियों का गौरव गान! - PM Narendra modi address to nation in corona time
लाखों की संख्या में जो मज़दूर इस समय गर्मी की चिलचिलाती धूप में भूख-प्यास झेलते हुए अपने घरों को लौटने के लिए हज़ारों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं उन्हें शायद बहुत पहले ही ईश्वरीय संदेश प्राप्त हो चुका होगा कि आगे चलकर समूचे देश को ही आत्मनिर्भर होने के लिए कह दिया जाएगा।
 
शायद इसीलिए उन्होंने केवल अपने अंतःकरण की आवाज़ पर भरोसा किया और निकल पड़े। वे मज़दूर जान गए थे कि सरकारें तो उनकी कोई मदद नहीं ही करने वाली हैं, जो जनता उनकी सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाना चाहती है उसे भी घरों में तब तक बंद रखा जाएगा जब तक कि वे अपने ठिकानों पर नहीं पहुंच जाते। वरना तो और ज़्यादा दुख भरी कहानियां उजागर हो जाएंगी।
 
अब ‘आत्मनिर्भरता’ देश का नया नारा है। 'मेक इन इंडिया’ अंग्रेज़ी में था यह देसी भाषा में है। इंदिरा गांधी ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का नारा दिया था और देश ज़्यादा गरीब हो गया। नए नारे के अंत को लेकर भयभीत हुआ जा सकता है कि कहीं लोग अब छोटी-छोटी बात के लिए भी सरकार को ही भगवान नहीं मानने लगें। वैसे आत्म-निर्भरता की शुरुआत तो हो चुकी थी पर केवल ‘पॉज़िटिव’ लोग ही उसे भांप पाए।
 
समझाया जाने लगा था कि अधिकतर लोगों को अपना इलाज अब घरों में ही करना पड़ेगा। मरीज़ों की तुलना में अस्पताल धीरे-धीरे और छोटे पड़ते जा सकते हैं। गिनाने की ज़रूरत नहीं कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्या हाल हैं! ढाई महीनों में डॉक्टर, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी कितना थक चुके हैं। बीमारी अगर साल-छह महीने और चली तो क्या हाल बनेंगे! अगर फिर भी कहा जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और लड़ाई हम शीघ्र ही जीत लेंगे तो उस पर भी यक़ीन किया जाना चाहिए।
 
सवाल यह है कि वे लोग जो हमसे कहीं ज़्यादा परेशान हैं, बेरोज़गारी और भूख से मरने के डर से अपने बच्चों को सीनों से चिपटाए हुए हैं, उन्हें कौन और कैसे समझाएगा कि बीस लाख करोड़ रुपए वास्तव में कितने होते हैं, दो के अंक के बाद कितने शून्य लगाना पड़ते हैं और कि क्या वे किसी मदद के लिए शून्य में ताकते हुए ही दम तोड़ देंगे या उनके पल्ले भी कुछ पड़ेगा?
 
विडम्बना यह भी है कि इस भयानक मानवीय त्रासदी पर कोई शोक गीत लिखने के बजाय उपलब्धियों की गौरव गाथाओं का सार्वजनिक पारायण किया जा रहा है और तालियां बजाने वाले ‘जमाती’ दिलासा दे रहे हैं कि- धैर्य रखिए, बस थोड़े दिनों की ही बात है, सब कुछ ठीक हो जाएगा।
 
इस बात का विश्लेषण होना अभी बाक़ी है कि केवल पंद्रह दिनों के बीच ही ऐसा क्या हो गया कि देश के चश्मे की फ़्रेम भी बदल गयी और फ़ोकस भी बदल गया। हम वैसे तो पहले से ही स्वदेशी थे पर इस बार ‘विदेशी’ से ‘स्वदेशी’ हो गए। 'ऑडी’ से ‘खादी’ पर उतर आए। सत्ताईस अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई अपनी वीडियो बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा बताते हैं कि विदेशी कम्पनियां चीन से बाहर निकल रही हैं अतः राज्यों को अपनी विस्तृत योजनाएं बनाकर उन्हें अपने यहां पूंजी निवेश के लिए प्रेरित करना चाहिए।
 
क्या चीन से निकलने वाली कंपनियों ने भारत को अपना ठिकाना बनाने से इनकार कर दिया और वे ताइवान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया आदि देशों के लिए रवाना हो रही हैं? क्या देश की आर्थिक नीतियों में कोई बड़ा शिफ़्ट किया जा रहा है, जिसकी कि जानकारी चुने हुए सांसदों तक पहुंचना अभी बाकी है?
 
मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को दिन में हुई प्रधानमंत्री की बातचीत में चीन से बाहर निकलने वाली कम्पनियों का (सम्भवतः) कोई ज़िक्र नहीं किया गया और मंगलवार रात को जनता के नाम सम्बोधन में देश के लिए नए नारे की घोषणा कर दी गई। प्रधानमंत्री ने बताया कि जो दूसरों के वश में होता है वह दुःख और जो अपने वश में होता है वह सुख होता है।
 
इसका यह अर्थ भी लगाया जा सकता है कि भारत ने अपने सुख के लिए विदेशों पर निर्भरता अब ख़त्म कर दी है। अब हमें ही सब कुछ करना है जिसमें कि वैक्सीन का विकास भी शामिल है। कोलकाता से प्रकाशित होने वाले अंग्रेज़ी दैनिक ‘द टेलीग्राफ़’ ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के सम्बोधन की समाप्ति के साथ ही यह खबर भी आई कि उस 21 वर्षीय प्रवासी मज़दूर की तीन सौ किलोमीटर चलने के बाद मौत हो गई जो रविवार को हैदराबाद से अपने गृह-स्थान मल्कानगिरि (उड़ीसा) के लिए पैदल निकला था।
ये भी पढ़ें
Health Tips : इम्यून सिस्टम को बनाएं strong, जानिए 10 टिप्स आपके लिए