असल में देखा जाए तो ब्लॉग निजी अभिव्यक्ति का माध्यम है। कई लोग बेहतर खबरें और विश्लेषण दे रहे हैं, लेकिन यह माध्यम पूरी तरह मीडिया जगत के किसी भी माध्यम की जगह नहीं ले सकता। हर ब्लॉगर को पत्रकार भी नहीं माना जा सकता। ब्लॉगर तो टीवी माध्यम के सिटीजन जर्नलिस्ट जैसे हैं।
क्या आप मानते हैं कि ब्लॉगिंग भविष्य की विधा है।
यह लोगों के परिचय का बेहतर माध्यम है और इसका भविष्य सुनहरा है। आप इस माध्यम से समूची दुनिया के सामने अपनी बात मामूली से खर्च में रख सकते हैं और लोगों से जुड़ सकते हैं।
आने वाले समय में ब्लॉगिंग किस रूप में हमसे मुखातिब होगी।
ब्लॉगिंग पर अब लेखन से ज्यादा ऑडियो और विजुअल दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ज्यों-ज्यों टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है, वे परिवर्तन ब्लॉग संसार में भी दिखेंगे और आने वाले समय में वे ही ब्लॉग लोकप्रिय होंगे, जो टेक्नोलॉजी का सम्मान करेंगे।
क्या आपको लगता है कि ब्लॉगिंग से हिंदी भाषा का विकास होगा।
ब्लॉगिंग हिंदी ही नहीं, जिस भी भाषा में होंगी, उसके विकास में सहायक होगी। इसे आप अनेक टूल में से एक टूल कह सकते हैं, जो भाषा के विकास में सहायक होगा। जैसा आपको मैंने बताया कि हाल में मेरे ब्लॉग को इंटरनेशनल सेंटर फॉर लैंग्वेज स्टेडीज इन्स, वॉशिंगटन डीसी ने हिंदी पढ़ाने के तहत शामिल किया है। यह इसी दिशा में एक छोटा-सा कदम माना जा सकता है।
आपके विचार से हिंदी ब्लॉगिंग में क्या कमियां हैं, जो दूर होनी चाहिए।
कंप्यूटर और सस्ते होने की जरुरत है। यानी एक मामूली-सा आदमी इसे प्राथमिकता के आधार पर खरीद सके। आज हर आदमी पहले रोटी, खाना, मकान और शिक्षा को प्राथमिकता देता है, कंप्यूटर खरीद उसकी सूची में काफी बाद में है। साथ ही बिजली की कमी दूर होनी चाहिए और यदि ब्रॉड बैंड सेवा को और सस्ता बनाया जाता है तो हिंदी ही नहीं, हर भाषा में ब्लॉगिंग और नेट सर्फिंग बढ़ेगी।
हिंदी ब्लॉगिंग में किन विषयों पर नहीं लिखा जा रहा है, जो कि आपके अनुसार लिखा जाना चाहिए।
हिंदी ब्लॉगिंग में ऐसे तो कई विषयों पर नहीं लिखा जा रहा है, लेकिन कानून पर सामग्री का न होना खूब अखरता है। जो लोग कानून के जानकार हैं, उन्हें अपने देश की हर भाषा में ब्लॉग लिखने चाहिए और सरकार को भी इस कार्य को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि हर नागरिक देश के कानून- कायदों से परिचित हो सके। इसके अलावा बेहतर शिक्षा के लिए क्या करें, शिक्षा के लिए मिलने वाले कर्ज और स्कॉलरशिप, एडमिशन जैसे सभी पहलुओं पर ब्लॉग होने चाहिए। तीसरा और जो अहम विषय है, वह स्वास्थ्य है। इसे लेकर भी काफी कुछ लिखा जा सकता है।
ब्लॉग - वाह मनी
URL - //wahmoney.blogspot.com/