सरकार ने कहा, एटीएम में कैश सप्लाई बढ़ाएं बैंक
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि वे एटीएम में कैश की सप्लाई बढ़ाएं। साथ ही उम्मीद जताई कि 30 दिसंबर तक हालात सामान्य हो जाएंगे।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि 500 के नोटों की छपाई में तेजी लाई गई है। 2 से 3 हफ्तों में 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ जाएगी, जिससे खुल्ले रुपयों की किल्लत भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नोट पहुंचाने के लिए जरूरत के हिसाब से विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक 50 फीसदी नोट फिर से बाजार में आ जाएंगे। 100 रुपए के 80 हजार करोड़ के नए नोट जारी किए जा रहे हैं। दास ने कहा कि कैश की कमी इलाकों में सप्लाई बढ़ाई जा रही है और हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में भी नोटो की सप्लाई बढ़ाई जा रही है। इससे किसानों को ऋ़ण प्राप्त करने में आसानी होगी।