• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. नोटबंदी
  4. currency ban goods
Written By
Last Updated :ब्रह्मपुर, ओडिशा , सोमवार, 28 नवंबर 2016 (14:00 IST)

नोटबंदी: आवश्यक वस्तुओं की कमी का खतरा

#नोटबंदी

नोटबंदी: आवश्यक वस्तुओं की कमी का खतरा - currency ban goods
केंद्र के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंक खातों और एटीएम से रुपए निकालने की सीमा तय किए जाने के बाद ओडिशा के कुछ इलाकों में माल ढुलाई का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कमी का खतरा पैदा हो गया है।
गंजम जिला ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जेना ने बताया कि नोटबंदी के बाद से जिले में 70-80 प्रतिशत ट्रक नहीं चल पा रहे हैं क्योंकि सरकार ने एक सप्ताह में बैंक खाते से रुपए निकासी की सीमा 24,000 रुपए तक की है।
 
उन्होंने कहा कि एटीएम से निकले 2000 रुपए के नोट का छुट्टा प्राप्त करने में भी मुश्किल आ रही है। इस वजह से ट्रक मालिकों ने अपने वाहनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है क्योंकि विशाखापत्तनम से बरहमपुर तक माल की ढुलाई में 15,000-20,000 रुपए तक की जरूरत पड़ती है। जेना ने बताया कि ईंधन, चालक की तनख्वाह और अन्य शुल्क के रूप में ये रुपये खर्च होते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के समर्थन में आए अमर सिंह, कहा- 'मोदी पर गर्व है'