गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Shailza Dwivedi murder: Major Handa told he killed her as she refused extra marital affair
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जून 2018 (16:26 IST)

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड : कामांध आशिक की खूनी कहानी, मेजर हांडा की जुबानी

शैलजा द्विवेदी हत्याकांड : कामांध आशिक की खूनी कहानी, मेजर हांडा की जुबानी - Shailza Dwivedi murder: Major Handa told he killed her as she refused extra marital affair
कहते है सबसे खतरनाक होता है दिल टूटा आशिक, वो न सिर्फ खुद जलता है बल्कि अपने असफल प्रेम की आग में कईयों को जला डालता है। कुछ ऐसा ही हुआ शैलजा हत्याकांड में। इस हाईप्रोफाइल मर्डर स्टोरी में सेना के एक अधिकारी ने अपने ही साथी की पत्नी के साथ बड़ा जघन्य कांड कर डाला। 
 
उसने न सिर्फ शैलजा को पाने के लिए उसके पति मेजर अमित द्विवेदी से दोस्ती बढ़ाई बल्कि उसके घर में आने-जाने के लिए बहाने भी बनाता रहा। 
 
शैलजा एक बेहद आकर्षक और खूबसूरत महिला थी। आत्मविश्वास से भरी शैलजा उच्च शिक्षित थी और उभरती हुई मॉडल थीं। शैलजा ने 'मिसेस इंडिया अर्थ' प्रतियोगिता में भाग लिया था। मिसेस इंडिया अर्थ पंजाब और अमृसतर का प्रतिनिधित्व किया था। शैलजा का सपना मॉडलिंग की दुनिया में एक ऊंची उड़ान भरना था। शैलजा के सपनों को पंख लग गए थे। शैलजा के सपने सच होते, उससे पहले ही वह सरफिरे शख्स की शिकार बन गई।

शैलजा को मेजर निखिल हांडा ने नागालैंड में अपनी पदस्थापना के दौरान देखा, वो देखते ही उसे पाने के सपने देखने लगा और शैलजा से नजदीकियां बढ़ाने के लिए उसने शैलजा के पति मेजर अमित से दोस्ती गांठना शुरू कर दिया। 
 
आरोपी मेजर निखिल हांडा से शैलजा की दोस्ती 2015 में फेसबुक पर हुई थी। तब आरोपी ने असली पहचान छिपाते हुए खुद को बिजनेसमैन बताया था। बाद में उसने शैलजा के पति से भी दोस्ती बढ़ाई ताकि उनके घर होने वाली पार्टियों में शामिल हो सके। पूछताछ में हांडा ने बताया कि उसने तीन अन्य महिलाओं से भी फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी

धीरे-धीरे उसने शैलजा से दोस्ती कर ली और दोनों अक्सर बातें करने लगे। यह दोस्ती कुछ समय में एक नए रिश्ते पर जा पहुंची और दोनों के बीच विवाहेतर संबंध बन गए। लेकिन एक बार मेजर अमित ने शैलजा को हांडा से आपत्तिजनक वीडियो कॉलिंग करते रंगे हाथों पकड़ा और निखिल हांडा को अपनी पत्नी से दूर रहने की चेतावनी देते हुए उन्होंने शैलजा को सख्त अंदाज में समझाया।
 
इसके बाद मेजर अमित का तबादला दिल्ली हो गया जहां धीरे-धीरे सब फिर से ठीक होने लगा। लेकिन शैलजा के प्यार में कामांध मेजर हांडा ने उससे मिलने के लिए बीमारी का बहाना बनाते हुए खुद और अपने बेटे को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवा लिया। कॉल डिटेल से पता चला कि मेजर निखिल हांडा ने शैलजा द्विवेदी को छह महीने में तीन हजार बार कॉल किए थे।
 
शैलजा भी नियमित तौर पर वहां अपने पैर की फिजोयोथेरेपी करवाने आती थी। दिल्ली में भी मेजर हांडा और शैलजा कई बार मिले। इसके बाद घटना वाले दिन शनिवार को मेजर हांडा ने फोन कर शैलजा को हॉस्पिटल मिलने बुलाया। पुलिस का मानना है कि शायद हांडा शैलजा को ब्लैकमेल कर रहा था। 
 
शैलजा को उनके पति की सर्विस कार से ड्रायवर सुबह आर्मी हॉस्पिटल छोड़ आया और जब दोपहर 1.30 लेने पहुंचा तो पता लगा कि शैलजा आज ट्रीट्मेंट के लिए आई ही नहीं। घबराए ड्रायवर ने मेजर अमित को फोन किया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मेजर अमित ने शैलजा के गुम होने का शक सीधे-सीधे मेजर निखिल हांडा पर जताया।
 
तभी पुलिस को सूचना मिली की एक महिला की क्षतविक्षत लाश कैंटोन्मेंट मेट्रो स्टेशन के पास मिली है। यह शैलजा की खून से सनी लाश थी। जांच करने पर पता चला कि किसी ने बेरहमी से उसका गला रेत कर कार से कुचला है। 
 
पुलिस ने जांच शुरू की और मेजर निखिल हांडा का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, हत्या के समय लोकेशन वहीं की निकली। पुलिस ने सेना को सूचना दी और हांडा की तलाश में कई जगह छापे मारे। दिल्ली पुलिस ने मेजर हांडा को अगले दिन मेरठ के आर्मी बेस से गिरफ्तार किया।
 
डीसीपी विनय कुमार को दिए बयान में मेजर हांडा ने बताया कि वो शैलजा से बेइंतिहा मोहब्बत करता था और उससे शादी करना चाहता था। घटना वाले दिन उसने शैलजा को मिलने बुलाया था और नाजायज संबंध जारी रखने के लिए जोर डाला था।       
 
मेजर हांडा ने बताया कि शैलजा उसे कोर्ट मार्शल करवा देने की धमकी देती थी जबकि वो उससे शादी करना चाहता था। हांडा ने पुलिस को बताया कि शैलजा ने उसे पीछा न छोड़ने पर धमकी दी थी। जब शैलजा ने संबंध जारी रखने से इंकार करते हुए सेना के अफसरों से शिकायत करके कोर्ट मार्शल करवाने की धमकी दी तो हांडा ने अपनी कार में ही उसका गला चाकू से रेत दिया। 
 
नौकरी पर आंच आती देख उसने शैलजा की हत्या कर दी। इस जुर्म को दुर्घटना का जामा पहनाने के लिए हांडा ने उसके शरीर को अपनी कार से कुचल डाला। फिर वो साकेत स्थित अपने घर गया और कार धोई। इस बीच उसने अपना मोबाइल बंद कर व्हाटसअप कॉल से अपने चाचा और भाई से भी संपर्क किया। अपने भाई को उसने बताया कि कोई जानवर कार ने नीचे आ गया था। उससे 20 हजार रुपए लेकर हांडा मेरठ निकल गया।
 
पुलिस ने शैलजा का मोबाइल दिल्ली के साकेत स्थित मेजर हांडा के घर के बाहर एक कूड़ेदान से बरामद किया है। दोनों की कॉल डिटेल से उनके बीच लंबी बातचीत का पता चला है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू हांडा की कार से मिला है। पुलिस को एक और चाकू की तलाश है। शक है कि वारदात के वक्त उसके पास दो चाकू थे। 
ये भी पढ़ें
मेयर प्रत्याशी की हत्या में गिरफ्तार हो गया शहर का सारा पुलिस महकमा