गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Ticket sales for ICC Cricket World Cup Semis and Final matches to kick start from today
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (18:02 IST)

ICC ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल टिकटों की बिक्री शुरू

ICC ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल टिकटों की बिक्री शुरू - Ticket sales for ICC Cricket World Cup Semis and Final matches to kick start from today
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ICC ODI World Cup 2023  के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकटों की आन लाइन बिक्री शुक्रवार शाम आठ बजे से शुरू हो जाएगी।आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय समयानुसार 15 सितंबर रात आठ बजे से टिकटों की बिक्री शुरू होगी। क्रिकेट प्रेमी एवं प्रशंसक आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट Tickets.CricketWorldCup.Com  पर जाकर विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अपनी सीट बुक करा सकते हैं।

विश्वकप का पहला सेमीफाइनल 15 नंवबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर (रविवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। विश्व कप का फाइनल गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बंगलादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
नाचते हुए मैदान पर ड्रिंक्स देने आए कोहली, वीडियो हुआ वायरल [WATCH]