गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes has a great ODI comeback, creates threat for other teams in odi world cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (17:12 IST)

Ben Stokes ने धमाका कर दूसरी टीमों को दे दी चेतावनी, 'हो जाइए सावधान'

Ben Stokes ने धमाका कर दूसरी टीमों को दे दी चेतावनी, 'हो जाइए सावधान' - Ben Stokes has a great ODI comeback, creates threat for other teams in odi world cup
  • ODI Retirement से की कुछ ही दिनों पहले वापसी 
  • दूसरी टीमों को अब बेन स्टोक्स का तोड़ ढूंढने की ज़रूरत 
  • न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तोड़े कई रिकॉर्ड 
ODI World Cup 2023 : दुनिया के महान All rounders में से एक, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) ने कुछ ही दिनों पहले अपने ODI Retirement से वापसी की और उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ England Squad में शामिल भी किया गया था। उन्होंने इस फॉर्मेट में वापसी की और ऐसी वापसी की कि अब  पिछले वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2019) के इस हीरो से दूसरी टीमों को इस वर्ल्ड कप में भी खतरा हो सकता है।  

NZ के खिलाफ Ben Stokes
Ben Stokes ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में  69 गेंदों में 52 रन बनाए थे, दूसरे मैच में वे 1 रन ही बना पाए थे लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए।  उन्होंने बुधवार, 13 सितम्बर को खेले गए मैच मैच में 124 गेंदों में 15 चोक्के और 9 छक्कों की मदद से 182 रन बनाए।  जिस  तरह से इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए वापसी की है, सभी टीमों को अभी से इनका तोड़ ढूढ़ना शुरू कर देना चाहिए। 
 
3,000 रन का आंकड़ा किया पार 
बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से एक दिवसीय मैचों में 3,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
 
मैच के दौरान स्टोक्स ने बल्लेबाज़ों की जमकर बखिया उधेड़ी और महज़ 124 गेंदों पर नौ छक्के एवं 15 चौकों की मदद से 182 रन की पारी खेली। वह 146 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से स्ट्राइक कर रहे थे।
 
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और David Malan 95 गेंदों में 96 रन (12 चौके और एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की और कप्तान Jos Buttler 24 गेंदों में 38 रन (छह चौके और एक छक्का) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। जिससे इंग्लैंड 48.1 ओवर में 368 रन तक पहुंच गया।
अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम केवल 39 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई।
 
Woakes (3/31) और Livingstone (3/16) न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। Topley को दो, Curran और Moeen Ali को एक-एक विकेट मिला।
स्टोक्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
इंग्लैंड एक मैच बाकी रहते हुए सीरीज में 2-1 से आगे है।
Stokes ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के खिलाड़ी Jason Roy (180) के पिछले सर्वोच्च व्यक्तिगत (Highest Individual Score) स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अब तक 108 वनडे मैचों में 40.50 की औसत से 3,159 रन बनाए हैं। उनके रन 96.36 की स्ट्राइक रेट से आए हैं। उन्होंने 93 पारियों में चार शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 है।
ये भी पढ़ें
PAKvsSL पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, 42 ओवर का होगा मैच