गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. South Africa may adavance through final if bad weather abandoned play
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (14:53 IST)

बारिश ने धोया मैच तो यह टीम पहुंचेगी वनडे विश्वकप के फाइनल में

बारिश ने धोया मैच तो यह टीम पहुंचेगी वनडे विश्वकप के फाइनल में - South Africa may adavance through final if bad weather abandoned play
AUSvsSAऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां होने वाले विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश खलल डाल सकती है।  दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन की व्यवस्था है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिक तेज बारिश होने की संभावना है।

प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार मैच पूरा होने के लिए दोनों टीम का कम से कम 20 ओवर खेलना अनिवार्य है।लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता तो इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकलेगा तथा दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग चरण की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर रहने के कारण अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी।

लीग चरण में भारत अपने सभी नौ मैच जीत कर शीर्ष पर रहा था जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर रहा था।मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक गणेश दास ने पीटीआई से कहा,‘‘गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश हो सकती है। दिन आगे बढ़ने के साथ बारिश थोड़ा तेज हो सकती है लेकिन शुक्रवार को अधिक तेज बारिश होने की संभावना है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
5 बार की चैंपियन बनाम चोकर्स, ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी