मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Australia won the toss and elects to field against Bangladesh in a dead rubber
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 नवंबर 2023 (11:12 IST)

आस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

आस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - Australia won the toss and elects to field against Bangladesh in a dead rubber
AUSvsBANG आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्वकप के मुकाबले में शनिवार को टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुकी आस्ट्रेलिया ने इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क को आराम दिया है। उनके स्थान पर स्टीव स्मिथ और शॉन एबेट को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

एबेट का विश्व कप में यह पहला मैच होगा। वहीं अपने विश्वकप अभियान को जीत के साथ समाप्त करने के इरादे से बांग्लादेश तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। बांग्लादेश को अपने कप्तान शाकिब अल हसन के बिना ही उतरना होगा। दरअसल शाकिब उंगली में फ्रैक्चर के कारण इस मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुये बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल शान्तो ने कहा “हम बल्लेबाज़ी के लिए ही देख रहे थे तो टॉस जीतने या हारने का कोई असर नहीं है। हम ये मैच जीतने की कोशिश करेंगे। टीम में तीन बदलाव किए गए हैं।”

आस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस ने कहा “ सुबह की शुरुआत है तो हवा में स्विंग मिल सकती है। मैक्सवेल और स्टार्क को आराम दिया गया है ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वे सेमीफाइनल में एकदम फिट रहें। शॉन ऐबट को पहला मैच खेलने का मौका मिलेगा। हमने टुकड़ों में अच्छा काम किया है, लेकिन अब तक संपूर्ण मैच नहीं खेल सके हैं।”
टीमे इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: तंजिद हसन, लिटन कुमार दास, नजमुल शान्तो (कप्तान), महमुदउल्लाह, मुशफ़िकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज़, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्किन अहमद और मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस (कप्तान), शॉन ऐबट, जॉश हेजलवुड और ऐडम ज़ैम्पा।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम को पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट के मैच खेलने ही पड़ेंगे