150 दर्शक मैच के दौरान गर्मी के कारण हुए बेहोश, 4 को कराया अस्पताल में भर्ती
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच चल रहा है।उस वक्त स्टेडियम में सुबह से शाम 4 बजे तक 150 लोग घबराहट और चक्कर से गिर पड़े। 108 आपातकालीन सेवा द्वारा उनका इलाज किया गया। 4 लोगों को 108 में निकटतम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिन्हें आगे के उपचार की आवश्यकता है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
35 डिग्री तापमान से लोग प्रभावितसुबह 10 बजे तापमान 31 डिग्री था, हवा की गति 9 किमी प्रति घंटा थी और आर्द्रता कम हो गई थी। सुबह 11 बजे तापमान एक डिग्री बढ़कर 32 डिग्री पर पहुंच गया, जिससे स्टेडियम पहुंचे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा थी और नमी कम हो गई थी। मौसम की बात करें तो मैच शुरू होने से एक घंटे पहले दोपहर 1 बजे तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया. साथ ही हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटा रही और आर्द्रता घटकर 46 फीसदी रह गई. दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक तापमान 35 सेल्सियस रहा, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच चल रहा है. मैच देखने के लिए दर्शक स्टेडियम पहुंच गए हैं. गर्मी के बीच किसी भी तरह की शारीरिक समस्या होने पर आपात स्थिति के लिए स्टेडियम में कुल 12 से 108 एंबुलेंस रखी गई हैं। स्टेडियम में आईसीयू बेड वाला एक मिनी अस्पताल स्थापित किया गया है। जिसमें वेंटिलेटर वाले 6 बेड लगाए गए हैं. इसके साथ ही मैच के दौरान डॉक्टर और नर्स समेत 54 सदस्यों की टीम को स्टैंड-बाय पर रखा गया है।