मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Mickey Arthur gives blunt assessment of Pakistans failure
Written By
Last Modified: रविवार, 12 नवंबर 2023 (19:39 IST)

पाकिस्तान टीम ने विश्वकप अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला, आर्थर का हास्यास्पद बयान

पाकिस्तान टीम ने विश्वकप अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला, आर्थर का हास्यास्पद बयान - Mickey Arthur gives blunt assessment of Pakistans failure
पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने विश्वकप में 2023 में खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल और अटकलों के बीच कहा कि मेरा मनना है टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला है।आर्थर ने शनिवार को इंग्लैंड से 93 रन की हार के बाद पाकिस्तान टीम से जुड़े सवालों के जवाब में यह बात कही।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में से नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने यहां अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने जो देखा है वह यही है। हमारे खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने की जरुरत है, खासकर हमारा गेंदबाजी आक्रमण। मुझे लगता है कि हमें नसीम शाह की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि हमें 330-350 रन बनाने वाली टीम बनना होगा। जो टीमें ऐसा कर रही हैं और लगातार ऐसा कर रही हैं, वे टीमें सेमीफाइनल में हैं। मुझे नहीं लगता कि हमने लगातार ऐसा किया है। हम ऐसा तब करते हैं जब फर्ख जमां आते हैं। हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते।

मुख्य कोच ने एक कप्तान के रूप में बाबर आजम का समर्थन करते हुए कहा कि हम वास्तव में एक मजबूत इकाई थे। मैं बाबर का समर्थन करता हूं, बाबर मेरे बहुत करीब है। वह एक युवा लड़का है उसे टीम में बनाये रखने की जरूरत है। वह अभी भी हर समय सीख रहा है।”

उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले कहा था, इस प्रतियोगिता में शीर्ष चार टीमें उसी तरह से खेल रही हैं। प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें उस तरह से खेलने में सक्षम होना होगा। खिलाड़ी यह जानते हैं, हम जानते हैं कि कोच के रूप में, हम हर दिन ये संदेश देते हैं। हम निश्चित रूप से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
वनडे विश्वकप 2023 में भारत की लगातार 9वीं जीत, 160 रनों से हराया नीदरलैंड्स को