• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. India sets a mammoth target touch short of four hundred runs against Newzealand
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 नवंबर 2023 (18:27 IST)

वानखेड़े में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खड़ा किया 397 रनों का पहाड़

वानखेड़े में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खड़ा किया 397 रनों का पहाड़ - India sets a mammoth target touch short of four hundred runs against Newzealand
INDvsNZ वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 4 विकेटों के नुकसान पर 397 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है। भारत की ओर से विराट कोहली ने 117 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल में वनडे विश्वकप 2023 का सबसे बड़ा स्कोर का पीछा करने का लक्ष्य रखा गया है जो आसान नहीं होने वाला। 

विराट कोहली 117 रनों की शतकीय रिकार्ड पारी और श्रेयस अय्यर के 105 रन के धुआंधार शतक की बदौलत भारत ने आज आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चार विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दी। भारत का पहला विकेट आठवें ओवर में रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन के रूप में गिरा। उन्हें साउदी की गेंद पर c विलियमसन ने कैच आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला। विराट कोहली आज धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 117 रनों की रिकार्ड पारी खेली। विराट इस मुकाबले में शतक बनाने के साथ ही शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये। उन्हें साउदी ने कॉन्वे के हाथें कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

अंतिम ओवरों में शॉट लगाने के प्रयास में श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 105 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर साउदी की गेंद पर फिलिप्स को कैच थमा बैठे।

इसके बाद खेल के बीच में 79 रनों पर रिटायड हार्ट हुए शुभमन गिल खेलने आये। वह 80 रन बनाकर और के एल राहुल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाये।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने तीन विकेट लिये। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।