सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Australian Pace attack and fierce fielding braves Star Studded Indian batting line up
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 नवंबर 2023 (09:53 IST)

ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग और सधी हुई गेंदबाजी ने दी भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग और सधी हुई गेंदबाजी ने दी भारतीय बल्लेबाजी क्रम को कड़ी टक्कर - Australian Pace attack and fierce fielding braves Star Studded Indian batting line up
INDvsAUS भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रविवार को यहां 4 विकेट गंवा दिए जिससे टीम संकट में थी।भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (04) और श्रेयस अय्यर (04) और विराट कोहली 54 रन के विकेट गंवाए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया।कप्तान रोहित शर्मा (47) ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने जोश हेजलवुड पर दो चौके जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।

शुभमन गिल (04) हालांकि मिशेल स्टार्क की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच दे बैठे।बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने स्टार्क पर लगातार तीन चौकों के साथ सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारत ने 6.3 ओवर में अर्धशतक पूरा किया जो एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में किसी टीम के रनों का सबसे तेज अर्धशतक है।

रोहित ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर को हवा में लहरा बैठे और ट्रेविस हेड ने कवर्स से पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे।

पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (04) ने मैक्सवेल पर चौके से खाता खोला लेकिन अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया।हालांकि भारत को असल झटका पैट कमिंस ने दिया उन्होंने विराट कोहली को 54 रनों के स्कोर पर प्लेड ऑन करके ना केवल स्टेडियम में बैठे दर्शकों को शांत किया बल्कि टीवी पर बैठे कई फैंस के दिल तोड़े।