मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup, Bangladesh, Shakib Al Hasan, World Cup Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (16:47 IST)

World Cup 2019 में बांग्लादेश से काफी उम्मीदें हैं : शाकिब

World Cup 2019 में बांग्लादेश से काफी उम्मीदें हैं : शाकिब - World Cup, Bangladesh, Shakib Al Hasan, World Cup Tournament
लंदन। विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराने के बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि वर्ष 2007 के विश्व कप में उनकी टीम ने जो उलटफेर किया था उसके बाद से ही आईसीसी टूर्नामेंट में उनसे प्रशंसकों को काफी अपेक्षाएं रहती हैं। 
 
शाकिब ने कहा, हमारे 2007 विश्व कप के प्रदर्शन को 12 वर्ष हो गए हैं और इन वर्षों में क्रिकेट काफी आगे बढ़ चुका है। उस समय अगर हम अच्छा खेलते थे तो दर्शकों के लिए और हमारे लिए यह अच्छा होता था लेकिन अब वह किसी टीम को हराने मात्र से ही संतुष्ट नहीं होते हैं। यह अपेक्षाएं हमने पिछले 12 वर्षों में बढ़ाई है। मैं बहुत खुश हूं लेकिन अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है। 
 
बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 330 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था और मैच 21 रन से जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने पिछले एक दशक में अपने खेल में काफी सुधार किया है। वर्ष 2015 के विश्व कप में पहली बार उसने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और हाल ही में उसने ट्राई सीरीज में आयरलैंड और वेस्टइंडीज को मात देकर इस सीरीज में विजय हासिल की थी। 
 
बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने कहा, इस विश्व कप से पहले हमें पता था कि हमें किन चुनौतियों से पार पाना है, इसलिए हमने अपने आप को उसी तरह से तैयार किया। हम आयरलैंड गए थे जहां हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराया। इस दौरे ने टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में कई चीजें है जिसमें हमें अपने आप को साबित करना है। टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
World Cup 2019 : इंग्लैंड और पाकिस्तान वनडे मैच का ताजा हाल