मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. westindies hoping to end 27 year long drought
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2019 (16:47 IST)

27 साल से भारत पर जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहा है वेस्ट इंडीज

27 साल से भारत पर जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहा है वेस्ट इंडीज - westindies hoping to end 27 year long drought
भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला 27 जून को खेलना जाएगा। भारत अब तक इस विश्वकप में अविजित है वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ पाकिस्तान पर जीत मिली है। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारत को 1992 के विश्वकप में हराया था। इस वर्षा बाधित मैच में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद हुए सभी विश्वकपों में भारत ने वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज की है। 1996, 2011 और 2015 के विश्वकप में भारत ने वेस्टइंडीज को क्रमश 5 विकेट, 80 रन और 4 विकेट से हराया था। वहीं साल 2003 और 2007 विश्वकप में भारत और वेस्टइंडीज आमने सामने नहीं हुई थी।
 
कागज पर देखें तो इस बार भी वेस्टइंडीज का 27 साल पुराना सूखा खत्म होना मुश्किल सा लगता है। वह भी तक जब उनके भरोसेमंद ऑलराउंडर आंद्रे रसले घुटने के चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए हैं। 
 
वेस्टइंडीज को भारत ने 1983 विश्वकप फाइनल में भी हराया था। तब से भारत का विश्वकप के मुकाबलों में वेस्टइंडीज के ऊपर एक मनौवैज्ञानिक दबाव रहता है। 
 
 
ये भी पढ़ें
Live Update। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 286 रनों लक्ष्य दिया