लीड्स। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार श्रीलंका के खिलाफ मैच का टिकट भेजकर अपना वादा निभाया। चारुलता आज भी मैच देखने मैदान में पहुंची और अपने क्रिकेट प्रेम और जिंदादिली से सबका दिल जीत लिया।
विराट कोहली ने टिकट के साथ एक चिट्ठी भी भेजी। उन्होंने इसमें लिखा- डियर चारुलताजी, टीम के प्रति आपके प्यार और जज्बे ने हमें प्रेरणा दी है। मुझे उम्मीद है कि आप अपने परिवार के साथ खेल का मजा लेंगी।
