शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Team india now men in saffron
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2019 (13:39 IST)

राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, टीम इंडिया की जर्सी का बदला रंग

राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, टीम इंडिया की जर्सी का बदला रंग - Team india now men in saffron
लंदन। टीम इंडिया जिस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में कर रही है उसे देखकर तो वह अपने प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि आने वाले दिनों में एक चीज टीम इंडिया में जरूर बदलेगी वह है जर्सी। इंग्लैंड और अफगानिस्तान से होने वाले मैचों में भारतीय टीम गेरुए रंग में रंग जाएगी। 23 मई से भारत में भगवा लहर चल रही है, क्या पता यह उसका ही नतीजा हो। हालांकि अभी तक जर्सी के रंग पर कोई खास विवाद खड़ा नहीं हुआ है।(प्रतीकात्मक फोटो)
गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में भाग ले रही 10 टीमों में नीला रंग 4 टीमों का है। भारत, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका। इंग्लैंड टीम की जर्सी तो इस बार भारत से कहीं ज्यादा मिलती है। यह ही कारण है कि भारतीय टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान से होने वाले मैचों में ऐसी जर्सी में खेलेगी जिसमें पीछे की तरफ भगवा रंग होगा। 
 
वैसे तो मैन इन ब्लू के नाम से मशहुर टीम इंडिया ने नीला रंग कभी नहीं त्यागा है। पर क्योंकि बाकी टीमों की नीली जर्सी इतनी ज्यादा है कि फैंस भी टीम इंडिया को एक अलग रंग की जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं। नीले के बाद हरे रंग की जर्सी में 3 टीमें खेलती हैं, पाकिस्तान-बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका। वहीं अगल रंग सिर्फ न्यूजीलैड (काला) ऑस्ट्रेलिया (पीला) और वेस्टइंडीज (मैरून) का है। 
ये भी पढ़ें
World Cup : जीत के लिए न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका, 'करो या मरो' का होगा मुकाबला