बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India-Afghanistan match in world cup 2019
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जून 2019 (23:48 IST)

ICC World Cup 2019 : मोहम्मद शमी की हैट्रिक से भारत की वर्ल्ड कप में 50वीं जीत, अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

ICC World Cup 2019 : मोहम्मद शमी की हैट्रिक से भारत की वर्ल्ड कप में 50वीं जीत, अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया - India-Afghanistan match in world cup 2019
साउथम्पटन। मोहम्मद शमी की जबरदस्त हैट्रिक और जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल तथा हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने शानदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को सांसों को रोक देने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 11 रनों से हरा दिया। भारत की विश्व कप के इतिहास में यह 50वीं जीत है।
 
विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे शमी ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारत को अपने दम पर जीत दिलाई जबकि एक समय यह जीत मुश्किल दिखाई दे रही थी। शमी ने 50वें ओवर में 3री, 4थी और 5वीं गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। शमी ने 40 रन पर 4 विकेट लिए जबकि 1 ओवर में 2 विकेट निकालकर भारत की वापसी कराने वाले जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ द' मैच बने।
 
भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 224 रन बनाए जबकि शमी के कहर से अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवरों में 213 रन पर ढेर हो गई। शमी इस तरह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा थे।
 
अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में शमी की पहली गेंद पर चौका मारा और इसके साथ ही विश्व कप में अपना पहला अर्द्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन तीसरी गेंद पर नबी का कैच पांड्या ने लपका और मैच भारत के हाथों में आ गया। शमी ने अगली 2 गेंदों पर आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और जीत भारत की झोली में डाल दी।
 
भारत की 5 मैचों में यह 4थी जीत है और वह 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को लगातार 6ठी हार का सामना करना पड़ा। शमी के 4 विकेट के अलावा बुमराह ने 39 रनों पर 2 विकेट, चहल ने 36 रन पर 2 विकेट और पांड्या ने 51 रन पर 2 विकेट लिए।
 
अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। विश्व कप में पहली बार खेलने उतरे शमी ने हजरतुल्लाह जजयी को बोल्ड कर दिया। जजयी 10 रन ही बना सके। कप्तान गुलबदीन नायब और रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में नायब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नायाब ने 42 गेंदों पर 27 रन बनाए।
 
रहमत ने हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 29वें ओवर में रहमत और शाहिदी के विकेट निकालकर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। रहमत ने 36 और शाहिदी ने 21 रन बनाए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने असगर अफगान को बोल्ड कर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। अफगान ने 8 रन बनाए।
 
पांड्या ने 166 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान को आउट कर दिया। जादरान ने 21 रन बनाए। इन विकेटों के गिरने के बीच मोहम्मद नबी दूसरे छोर पर रन बनाते रहे और अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा था।
 
आखिरी 5 ओवरों में अफगानिस्तान को 40 रनों की जरूरत थी। चहल की गेंद पर राशिद खान ने रिवर्स स्वीप से चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने राशिद को स्टंप कर भारत को 7वीं सफलता दिला दी। राशिद ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए।
 
अफगानिस्तान का 7वां विकेट 190 के स्कोर पर गिरा। नबी ने 47वें ओवर में बुमराह पर जबरदस्त छक्का मारकर अफगानिस्तान के 200 रन पूरे कर दिए। शमी ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर नबी को पगबाधा कर दिया और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया लेकिन नबी के डीआरएस पर अंपायर को फैसला बदलना पड़ गया। गेंद स्टंप्स की सीध से बाहर पड़ी थी और नबी बच गए। भारतीय फील्डरों का जश्न थम गया।
 
अफगानिस्तान को अंतिम 2 ओवरों में 21 रन चाहिए थे और मैच बेहद रोमांचक हो चला था। बुमराह ने 49वां ओवर काफी नियंत्रण के साथ फेंका जिसके बाद अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे। नबी ने आखिरी ओवर में शमी की पहली गेंद पर चौका मारा और इसके साथ ही विश्व कप में अपना पहला अर्द्धशतक पूरा कर लिया। तीसरी गेंद पर नबी का कैच पांड्या ने लपका और मैच भारत के हाथों में आ गया। शमी ने अगली 2 गेंदों पर विकेट निकालकर अपनी हैट्रिक पूरी की और भारतीय समर्थकों को जश्न मानाने का मौका दे दिया।
 
इससे पहले अपने स्पिनरों की शानदार और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने विश्व की नंबर 2 टीम और खिताब के प्रबल दावेदार भारत को 8 विकेट में 224 रनों के मामूली स्कोर पर रोका लेकिन अंतिम ओवरों में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए।
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत के स्टार बल्लेबाजों को बांध दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकतरफा संघर्ष किया और 63 गेंदों पर 67 रनों की अर्द्धशतकीय पारी में 5 चौके लगाए। विराट के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव ने उपयोगी प्रदर्शन किया और अपना 6ठा अर्द्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला।
 
केदार ने 68 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। ओपनर लोकेश राहुल ने 53 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन, ऑलराउंडर विजय शंकर ने 41 गेंदों में 2 चौके के सहारे 29 रन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
 
ओपनर रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 7 रन ही बना सके। मोहम्मद शमी ने 1 रन बनाया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले की पिटाई से सबक लेते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। अफगानिस्तान के फील्डरों ने भी जबरदस्त मैदानी क्षेत्ररक्षण किया और कई बाउंड्री रोकीं।
 
ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 26 रन पर 1 विकेट, ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने 9 ओवर में 33 रन पर 2 विकेट, लेग स्पिनर राशिद खान ने 10 ओवर में 38 रन पर 1 विकेट और लेग स्पिनर रहमत शाह ने 5 ओवर में 22 रन पर 1 विकेट लिया। मध्यम तेज गेंदबाज आफताब आलम ने 7 ओवर में 54 रन पर 1 विकेट और अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने 9 ओवर में 51 रन पर 2 विकेट हासिल किए।
 
भारतीय कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे तथा पिछले मैच में शतक जमाने वाले रोहित को मुजीब ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया।
 
राहुल और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। राहुल जमकर खेल रहे थे लेकिन नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में हजरतुल्लाह जजयी को कैच थमा बैठे। विराट ने फिर शंकर के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।
 
शंकर को रहमत ने पगबाधा किया जबकि कुछ देर बाद नबी ने विराट को रहमत के हाथों कैच कराकर भारत को करारा झटका दे दिया। विराट के आउट होने के बाद भारतीय पारी संभल नहीं पाई। जाधव और धोनी ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी जरूर की लेकिन इस दौरान रन गति काफी धीमी रही।
 
धोनी ने राशिद को बाहर निकलकर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद की लाइन चूक गए और इकराम अली खिल ने उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। धोनी का विकेट 45वें ओवर में गिरा। पांड्या से उम्मीदें थीं लेकिन वे आफताब आलम की बाउंसर पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।
 
नायब ने आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को बोल्ड किया और फिर केदार जाधव का विकेट भी ले लिया। केदार 47वें ओवर में डीआरएस लेकर बचे थे और उस समय उनका स्कोर 43 तथा भारत का स्कोर 206 रन था। लेकिन इसका कोई बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ और केदार 52 तथा भारत 50 ओवर में 224 तक ही पहुंच पाया, जो भारत की ताकत के लिहाज से काफी कम स्कोर है। यह भारत का अप्रैल 2015 के बाद से पहली पारी में पूरे 50 ओवर खेलते हुए सबसे कम स्कोर है।
 
भारत ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 34 ओवर में 119 रन जोड़े और 5 विकेट गंवाए जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारत ने 16 ओवर में 105 रन जोड़े और 3 विकेट गंवाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बल्लेबाज हुए फ्लॉप, गेंदबाजों ने बचाई टीम इंडिया की लाज