शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. IND vs NZ : Ken Williamson half century in world cup semi final
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (18:51 IST)

IND vs NZ : संकट में फसीं न्यूजीलैंड की पारी को केन विलियम्सन ने संभाला, लगाया कॅरियर का 39वां अर्धशतक

IND vs NZ : संकट में फसीं न्यूजीलैंड की पारी को केन विलियम्सन ने संभाला, लगाया कॅरियर का 39वां अर्धशतक - IND vs NZ : Ken Williamson half century in world cup semi final
मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की रीड़ कहे जाने वाले केन विलियम्सन ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि वे टीम के लिए कितने उपयोगी बल्लेबाज हैं। विश्व कप में भारत के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मैच में विलियम्सन ने अर्धशतक जड़ा जो उनके क्रिकेट कॅरियर का 39वां अर्धशतक था।
 
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस में बाजी मारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तेज पिच पर न्यूजीलैंड 3.3 ओवर में 1 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल का खो चुका था, ऐसे में विलियम्सन ने मैदान संभाला।
 
हालांकि बुमराह और भुवनेश्वर के तेज आक्रमण के कारण विलियम्सन और निकोल्स की जोड़ी को रन चुराने में काफी परेशानी आई। यही कारण रहा कि 10 ओवर में न्यूजीलैंड ने 2.70 के औसत से केवल 27 रन बनाए थे।
 
गेंदबाजी में परिवर्तन होने के बाद विलियम्सन ने अपने बल्ले का मुंह खोला और निकोल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। जब विलियम्सन 67 रन के निजी स्कोर पर थे, तब युजवेंद्र चहल की गेंद पर उनका कैच रवींद्र जडेजा ने लपक लिया। तब न्यूजीलैंड का स्कोर 35.2 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन था। 
 
विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए। विलियम्सन का यह कॅरियर का 39वां और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक था। हालांकि वे इंग्लैंड में 2 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दूसरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।
 
2019 के विश्व कप में 548 रन बनाए : इस विश्व कप की 8 पारियों में विलियम्सन 548 रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली के 8 पारियों में 442 रन हैं। सेमीफाइनल में उनकी बल्लेबाजी आना बाकी है। भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले विराट कोहली ने इंटरव्यू में बताया कि मैं 11 साल पहले अंडर 19 के वर्ल्ड कप को नहीं भूला हूं, जिसमें मैं टीम इंडिया का कप्तान था और विलियम्सन न्यूजीलैंड के कप्तान।
विराट ने जब गेंदबाजी में 10 विकेट लिए : विराट ने बताया कि 2008 में खेले गए अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में मैंने विलियम्सन का विकेट लिया था और विलियम्स ने मेरा कैच लपककर हिसाब बराबर कर दिया था। उस विश्व कप में मैंने शानदार गेंदबाजी करके कुल 10 विकेट लिए थे। आज सोचता हूं तो हंसी आती है कि 19 साल की उम्र में भी उम्दा गेंदबाज हुआ करता था।
 
केन विलियम्सन का क्रिकेट कॅरियर :  विलियम्सन ने 72 टेस्ट मैचों में 20 शतक और 2 दोहरे शतक की मदद से 6139 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 242 रन का रहा। 148 वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाले विलियम्सन के नाम 6103 रन हैं, जिसमें 13 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1505 रन और आईपीएल में 1302 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
विश्व कप सेमीफाइनल में बारिश से रुका मैच, डकवर्थ लुईस नियम में भारत को यह मिलेगा लक्ष्य