रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya takes 3 wickets against Bangladesh
Written By
Last Modified: बर्मिंघम , मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (22:34 IST)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेकर तोड़ी बांग्लादेश की कमर

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेकर तोड़ी बांग्लादेश की कमर - Hardik Pandya takes 3 wickets against Bangladesh
बर्मिंघम। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल के तीनों ही क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन से उन्होंने क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया है।
 
मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भले ही बल्ले से वह विफल रहे लेकिन गेंदबाजी में इसकी कसर पूरी करते हुए उन्होंने 3 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 
 
उन्होंने मैदान में सेट हो चुके सौम्य सरकार (33) को कप्तान कोहली के हाथों झिलवाकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद लिटन दास (22) को दिनेश कार्तिक के हाथों झिलवाकर उन्होंने भारत को एक ओर बड़ी सफलता दिलाई। 
 
हार्दिक पांड्या के तीसरे शिकार शाकिब अल हसन बने, जिनका कैच दिनेश कार्तिक ने लपका। शाकिब ने 74 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इस तरह पांड्या ने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
विश्व कप के टॉप स्कोरर बने रोहित शर्मा 130 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे