शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Dhananjay D'Silva
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (14:56 IST)

वर्ल्ड कप : धनंजय डिसिल्वा बोले, भारत को बना सकते हैं उलटफेर का शिकार

वर्ल्ड कप : धनंजय डिसिल्वा बोले, भारत को बना सकते हैं उलटफेर का शिकार - Dhananjay D'Silva
चेस्टर ली स्ट्रीट। श्रीलंका विश्व कप से पहले ही बाहर हो गया है लेकिन टीम के ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा का मानना है कि वे शनिवार को भारत को उलटफेर का शिकार बनाकर जीत से अपने अभियान का अंत कर सकते हैं। श्रीलंका का विश्व कप में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन जारी रहा। उसने सोमवार को वेस्टइंडीज को 23 रन से हराया।

इसी मैदान पर 4 दिन पहले उसे दक्षिण अफ्रीका से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह उसकी टूर्नामेंट में तीसरी जीत है लेकिन इससे पहले ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई थी। श्रीलंका ने हालांकि इस बीच इंग्लैंड के समीकरण बिगाड़े और डिसिल्वा का मानना है कि उनकी टीम हैंडिग्ले में विराट कोहली की टीम को भी हरा सकती है।

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पिछले 8 वनडे में से केवल एक में जीत दर्ज की है लेकिन 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ओवल में खेले गए मैच में उसने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने हालांकि 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को पराजित किया था।

डिसिल्वा ने कहा कि उनकी टीम के पास खिताब के प्रबल दावेदार भारत के खिलाफ गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, हमने अन्य आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और हमने अभी वेस्टइंडीज को हराया है।

डिसिल्वा ने कहा, अगर हम इस आत्मविश्वास के साथ अगले मैच में उतरते हैं तो भारत को फिर से हरा सकते हैं। डिसिल्वा ने कहा, हम प्रत्‍येक मैच जीतने के लिए अपनी तरफ से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगर हम भारत को हरा देंगे तो पांचवें स्थान पर रह सकते हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
विंबलडन में पहले दौर में बड़ा उलटफेर, 15 साल की कोरी ने वीनस को हराया