बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Brett Lee has given advice to Smith and Warner for good performance
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मई 2019 (12:38 IST)

ICC World Cup 2019 : अच्छे प्रदर्शन के लिए स्मिथ और वॉर्नर को ब्रेट ली ने दी यह सलाह...

ICC World Cup 2019 : अच्छे प्रदर्शन के लिए स्मिथ और वॉर्नर को ब्रेट ली ने दी यह सलाह... - Brett Lee has given advice to Smith and Warner for good performance
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को कुछ साबित नहीं करना है लेकिन विश्व कप में छींटाकशी और विरोधी दर्शकों का सामना करने के लिए उन्हें सहनशीलता से काम लेना होगा।
 
गेंद से छेड़खानी मामले में 1 साल का प्रतिबंध झेलने वाले स्मिथ और वॉर्नर की दोनों अभ्यास मैचों में भी काफी हूटिंग हुई थी। ली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें कुछ साबित करना है। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से खेलने को लेकर खुश हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमने देखा कि आईपीएल में डेविड वॉर्नर के साथ क्या हुआ? उसने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की। स्टीव स्मिथ ने पहले अभ्यास मैच में शतक बनाया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बांहें खोलकर उनका स्वागत किया।
 
उन्होंने कहा कि आपके पास बार्मी आर्मी है और केविन पीटरसन जैसे पूर्व क्रिकेटर हैं। स्मिथ और वॉर्नर को छींटाकशी झेलनी पड़ेगी और सहनशीलता से काम लेना होगा। ली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 6ठी बार खिताब जीत सकती है।
 
उन्होंने कहा कि हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे पता है कि विश्व कप जीतने के क्या मायने होते हैं और इसके जैसा कोई अहसास नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन टीम है और मुझे लगता है कि वह 6ठा विश्व कप जीत सकती है।
ये भी पढ़ें
2007 के विश्वकप को कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी याद नहीं करना चाहता