बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Australian all-rounder Nathan Coulter-Nile set a record for highest score
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2019 (15:59 IST)

World Cup : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूल्टर नाइल ने बनाया सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

Australian all rounder Nathan Coulter Nile
नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल का वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रन का स्कोर विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। कूल्टर नाइल ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया।

उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 79 रन से उबरकर आखिर में यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा। आईसीसी ने बयान में कहा विश्व कप 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के बल्लेबाज का औसत स्कोर 16.3 रहा है।

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि विश्व कप में इससे पहले आठवें नंबर के बल्लेबाज का इससे पहले सर्वोच्च स्कोर क्या था। रिकॉर्ड के लिए बता दें कि इससे पहले विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 72 रन था, जो जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में बनाया था।
ये भी पढ़ें
जूनियर हॉकी महिला टीम ने आयरलैंड को 3-1 से हराया