सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Coulter Nile
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जून 2019 (16:53 IST)

ICC World Cup 2019 : कूल्टर नाइल ने विंडीज को चेताया, कहा- बाउंसर्स झेलने को तैयार रहें

ICC World Cup 2019 : कूल्टर नाइल ने विंडीज को चेताया, कहा- बाउंसर्स झेलने को तैयार रहें - Coulter Nile
ब्रिस्टल। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस गेल एंड कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि विश्व कप के दूसरे मैच में वे बाउंसर्स झेलने को तैयार रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वे विंडीज को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार हैं।
 
उन्होंने अफगानिस्तान पर शनिवार को 7 विकेट से मिली जीत के बाद कहा कि हम विंडीज को बाउंउर डालेंगे, वरना वे फ्रंटफुट पर खेलकर दबाव बना देंगे। हर ओवर में 2 बाउंसर डालने ही होंगे। मैदान इतने छोटे हैं और विकेट सपाट है तो हर दांव आजमाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पास कूल्टर नाइल, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
 
कूल्टर नाइल ने कहा कि हमें गेल के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी। वे फॉर्म में हैं लेकिन उम्र बढ़ती जा रही है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने हाल ही में स्टार्क और कमिंस को ज्यादा खेला है। वे बहुत तेज गेंद डाल रहे हैं और देखते हैं कि वे उनका सामना कैसे करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रूस पर 2020 ओलंपिक में भाग लेने से लग सकता है प्रतिबंध