मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (17:22 IST)

UP में कोरोना कर्फ्यू 2 दिनों के लिए और बढ़ा, सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू

UP में कोरोना कर्फ्यू 2 दिनों के लिए और बढ़ा, सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू - Uttar Pradesh Coronavirus Update
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सप्ताहांत पर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बुधवार को 2 और दिनों के लिए 10 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि कोरोना कर्फ्यू पिछले शुक्रवार को रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लगाया गया था जिसे 3 मई को 48 घंटे के लिए बढ़ाकर 6 मई की सुबह 7 बजे तक कर दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर सोमवार (10 मई) सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत लिया है।  प्रवक्ता ने बताया कि इस इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जैसे कि दवा, सब्जी की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां वगैरह जारी रहेंगी और टीकाकरण का काम भी जारी रहेगा।

प्रदेश सरकार ने 29 अप्रैल को सप्ताहांत (सप्ताह के अंतिम दिनों में) कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी और सरकार ने इसे लॉकडाउन का नाम नहीं दिया है।  कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है। लोग स्वत: आवागमन कम कर रहे हैं। वर्तमान में 6 मई की प्रात: 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू है और अब इसे 10 मई (सोमवार) को प्रातः 7 बजे तक विस्तार दिया जा रहा है और सभी जिलों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक गतिविधियां, ई-कॉमर्स से संबंधित कार्य यथावत चलते रहेंगे और राशन वितरण तथा टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को कतई नहीं रोका जाए और पुलिस इनकी यथावश्यक मदद करे तथा विशेष परिस्थितियों के लिए ई-पास की व्यवस्था भी लागू की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों में 21,165 नए केस आए हैं, जबकि 40,852 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि टेस्ट के महत्व के अनुरूप प्रदेश में एग्रेसिव टेस्टिंग नीति अपनाई गई है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 2,32,038 जांच हुई है, इसमें से 1,13,000 जांच केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए हैं और प्रदेश में अब तक 4,20,32,500 टेस्ट किए जा चुके हैं, जो देश में किसी राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक कोविड टेस्ट है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आने वाले हफ्तों में भारत में दोगुनी हो सकती हैं Corona से होने वाली मौतें, स्टडी से डराने वाला खुलासा