मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. us fda approved ointment found to treat kill viral infections including covid-19
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अगस्त 2020 (11:25 IST)

Corona वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, कंपनी का दावा, तैयार किया वायरस खत्म करने वाला मलहम

Corona वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, कंपनी का दावा, तैयार किया वायरस खत्म करने वाला मलहम - us fda approved ointment found to treat kill viral infections including covid-19
वॉशिंगटन। अमेरिका की एक दवा कंपनी ने एक ऐसा मलहम तैयार करने का दावा किया है जिसे लगाने से कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को समाप्त किया जा सकता है।
 
इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा कि एफडीए पंजीकृत ‘नॉन प्रिस्क्रिप्शन ओवर द काउंटर’ (ओटीसी) मलहम ने कोरोनावायरस सहित अन्य विषाणु संक्रमणों से बचाव करने, उपचार करने और उन्हें समाप्त करने की क्षमता साबित की है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट ने दिखाया कि टी3एक्स उपचार के बाद संक्रमण फैलाने वाला कोई विषाणु नहीं पाया गया।
एडवांस्ड पेनिट्रेशन टेक्नोलॉजी के संस्थापक डॉ ब्रायन ह्यूबर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह एक महत्वपूर्ण खोज साबित होगी जो नाक के जरिए कोरोनावायरस के अंदर जाने की आशंका को कम करेगी।
 
बयान में कहा गया कि लंदन स्थित अनुसंधान प्रयोगशाला ‘वायरोलॉजी रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड’ ने कोरोनावायरस (एनएल63) और ‘इन्फ्लुएंजा ए’ वायरस पर दवा के विषाणुरोधी प्रभाव का मूल्यांकन किया और पाया कि यह कोरोनावायरस से लड़ने में काफी कारगर है। (भाषा)