गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. US doubts about Russia's Covid-19 vaccine safety
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (00:24 IST)

रूस के Covid-19 टीके की सुरक्षा को लेकर अमेरिका को संदेह

रूस के Covid-19 टीके की सुरक्षा को लेकर अमेरिका को संदेह - US doubts about Russia's Covid-19 vaccine safety
ताइपे। अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा सचिव एलेक्स अजार ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) का पहला टीका बनाने की जगह कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्रभावी और सुरक्षित टीका बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
 
ताइवान की यात्रा पर आए अजार से एबीसी ने मंगलवार को पूछा कि रूस की इस घोषणा के बारे में वह क्या सोचते हैं कि वह कोरोना वायरस के टीके का पंजीकरण करने वाला पहला देश बन गया है। अजार ने कहा, विषय पहले टीका बनाने का नहीं है। विषय ऐसा टीका बनाने का है जो अमेरिकी लोगों और विश्व के लोगों के लिए सुरक्षित तथा प्रभावी हो।
 
उन्होंने कहा कि टीके की सुरक्षा और इसके प्रभाव को साबित करने के लिए पारदर्शी डेटा का होना महत्वपूर्ण है। अजार ने रेखांकित किया कि अमेरिका में छह टीकों के विकास पर काम हो रहा है।
ये भी पढ़ें
मशहूर शायर राहत इंदौरी सुपुर्दे खाक, कोविड प्रोटोकॉल के तहत दफनाया