रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. यूपी के पुलिस महानिदेशक भी कोरोना संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (12:45 IST)

यूपी के पुलिस महानिदेशक भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

Coronavirus
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी भी शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दूसरी ओर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद रोशन जैकब ने जिलाधिकारी लखनऊ का प्रभार संभाला है। वे सचिव भूतत्व खनिकर्म व निदेशक के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा वे स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के महानिरीक्षक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जैकब 2004 बैच के सचिव स्तर के अधिकारी हैं।

 
शुक्रवार को उत्तरप्रदेश में 27,426 कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा लखनऊ में 6,598 नए मरीज मिले थे। जिसको देखते हुए प्रदेश में शनिवार रात 8 बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी जिलों में अग्निशमन विभाग स्वच्छता व सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग कराएगा। यही नहीं, अगले आदेश तक पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वह जारी रहेगा।

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में मास्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क बाहर निकलने पर पहली बार 1,000 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा।


 
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, शत-प्रतिशत लोगों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा। स्थानीय स्तर पर इसकी जिम्मेदारी थानेदारों की होगी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अफसर इसके लिए चेकिंग अभियान चलाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस रिपोर्ट से आपकी रूह कांप जाएगी, जून में हर दिन होंगी 2300 से ज्यादा मौतें!