ब्रिटेन के नियामक ने की AstraZeneca Vaccine से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान
लंदन। ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्राजेनेका के कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की है, लेकिन जोर दिया है कि किसी खतरे की तुलना में टीके के फायदे अधिक हैं।
औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल नियामक एजेंसी ने कहा कि इस तरह से खून के थक्के जमने से संबंधित खतरा बहुत कम है और लोगों को यह टीका लगवाना जारी रखना चाहिए। एजेंसी ने कहा कि ये मामले 24 मार्च तक के हैं, जिस दौरान टीके की 1.81 करोड़ खुराकें लगाई गई हैं और उसे फाइजर-बायोएनटेक के टीके के संबंध में इस तरह की रिपोर्ट नहीं मिली हैं।
एस्ट्राजेनेका के टीके से संबंधित चिंताओं के कारण कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों ने बुजुर्गों को मना किया है कि वे यह टीका न लगवाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों से इस टीके का इस्तेमाल जारी रखने का आग्रह किया है।(भाषा)