Corona Vaccinatiion: महाराष्ट्र में अब तक 1.99 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी टीके की खुराक
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कुल 68,811 लोगों ने टीके की खुराक ली और इसके साथ ही राज्य में अब तक टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर 1,99,85,407 हो गई। एक आधिकारिक बयान से सोमवार को यह जानकारी मिली। बयान में बताया गया कि राज्य में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अब तक 23,12,779 लोगों और 18,48,358 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगे हैं। इसमें टीके की पहली और दूसरी खुराक शामिल है।
बयान में यह भी बताया गया कि रविवार तक 18-44 आयु वर्ग के कुल 6,52,119 लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है। इसके अलावा 45 साल के या इससे अधिक उम्र के अब तक 1,51,72,151 लोगों को टीके की पहली और दूसरी खुराक मिली है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण की वजह से 974 लोगों की मौत हुई और यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई। वहीं संक्रमण के 34,389 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,78,452 हो गई। (भाषा)