• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan express reason why he feels embarrassing while raising charity funds
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 मई 2021 (12:22 IST)

फंड इकट्ठा करने में अमिताभ बच्चन को आती है शर्म, बोले- पैसे नहीं मांग सकता

फंड इकट्ठा करने में अमिताभ बच्चन को आती है शर्म, बोले- पैसे नहीं मांग सकता - amitabh bachchan express reason why he feels embarrassing while raising charity funds
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने तहलका मचाया हुआ है। संकट की इस घड़ी में कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हरसंभव लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं अब बिग बीन ने 'फंडरेजिंग' को लेकर अपनी बात रखी है।

 
बिग बी ने कहा है कि एक कारण है जिसकी वजह से उन्होंने जानबूझकर समाजसेवा के लिए फंड इकट्ठा करना शुरू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरों से पैसे मांगना 'शर्मनाक' लगता है, और वह अपने 'बेहद सीमित साधनों' से जो कुछ भी कर सकते हैं वह करते हैं। 
 
अमिताभ ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि वह अपने धर्मार्थ प्रयासों के बारे में अपडेट साझा करने का एकमात्र कारण प्रशंसा प्राप्त करना नहीं है, बल्कि सभी को आश्वस्त करना है कि वास्तव में मदद की जा रही है और वह केवल 'कोरे वादे' नहीं कर रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, मैं जहां जो भी दे सकता हूं.. मेरे साधन बेहद सीमित हैं.. ऐसा प्रतीत नहीं होता होगा, लेकिन वे हैं। मुझे लगता है कि किसी से धन मांगना मेरे लिए शर्मनाक है। 
 
उन्होंने स्वीकार किया कि वे सार्वजनिक सेवा के विज्ञापनों में दिखाई दिए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी सीधे तौर पर कोई फंड इकट्ठा करते हुए योगदान नहीं मांगा। उन्होंने लिखा, अगर ऐसी अनदेखी या अज्ञात घटनाएं हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं।
 
अमिताभ ने लिखा, मैंने देखा है कि अन्य लोग धन इकट्ठा करने की पहल करते हैं लेकिन पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ, कई बार मैंने व्यक्तिगत रूप से जो राशि दान की है, वह अभियानों से एकत्रित कुल राशि के बराबर होती है। मैंने पूछा नहीं.. मैंने दिया।
 
बता दें कि हाल के दिनों में, देश भर में महामारी की दूसरी लहर के रूप में, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स ने जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए फंड इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया है। 
 
ये भी पढ़ें
पारो: लीना जुमानी की ULLU पर रिलीज होने वाली सीरिज दुल्हन तस्करी पर आधारित