मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोविड वैक्सीन की कीमत, राज्य सरकारों को 400 और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (15:25 IST)

सीरम ने तय की कोविड वैक्सीन की कीमत, राज्य सरकारों को 400 और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी

SII | कोविड वैक्सीन की कीमत, राज्य सरकारों को 400 और निजी अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति खुराक होगी।एसआईआई ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि यह अगले 2 महीनों में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाएगा।

 
बयान के मुताबिक हमारी क्षमता का 50 प्रतिशत भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और बाकी 50 प्रतिशत क्षमता राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid 19 में अब तक दी गईं खुराकों में से 90 प्रतिशत कोविशील्ड व 10 प्रतिशत कोवैक्सीन की