शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Schools and colleges will also open in Haryana
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (21:00 IST)

हरियाणा में भी खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकार ने शुरू की तैयारी

हरियाणा में भी खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकार ने शुरू की तैयारी - Schools and colleges will also open in Haryana
चंडीगढ़। कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद अब हरियाणा में भी स्‍कूल और कॉलेजों को खोलने की तैयारी की जा रही है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।

मुख्‍यमंत्री खट्टर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) का ग्राफ नीचे आ चुका है। इसलिए कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए अब शैक्षणिक संस्थान खोले जाने चाहिए और इसके लिए एक प्लान बनाया जाना चाहिए।
समीक्षा बैठक में हरियाणा सरकार के चार विभागों- स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन और महिला एवं बाल विकास के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। हालांकि स्कूल कब खोले जाएंगे? पहले चरण में किन कक्षाओं के स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा? उपस्थिति कितनी रखी जाएगी? इस बारे में फिलहाल प्लान तैयार किया जाना बाकी है।
ये भी पढ़ें
पर्यटन स्थलों पर ‘भीड़ के भयावह’ दृश्‍य, ‘सरकार की चेतावनी’, यही आलम रहा तो…