मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Centre Govt, Coronavirus, Dr VK Paul,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (22:53 IST)

पर्यटन स्थलों पर ‘भीड़ के भयावह’ दृश्‍य, ‘सरकार की चेतावनी’, यही आलम रहा तो…

Centre Govt
नई दिल्ली। कुछ समय में देश में कोरोना के मामले कम हुए तो राज्यों ने ढील देनी शुरू कर दी। इसके बाद उत्तराखंड और हिमाचल में सैलानि‍यों की भीड़ उमड़ रही है। यहां खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही है। ऐसे में सरकार ने इस पर चिंता जताते हुए चेतावनी जारी की है।

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि कई जगहों पर खुलेआम लापरवाही देखने को मिल रही है जैसे- शहर, बाजार, टूरिस्ट प्लेस पर टूरिज्म होना चाहिए, जिंदगी बढ़नी चाहिए पर लापरवाही न बरती जाए, नहीं तो कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ेगा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह का माहौल पैदा न करें। अब तक वह माहौल नहीं आया है कि इस तरह से व्यवहार करें। जो छूट है तो वह हमसे छिन सकती है, अगर इस तरह से वायरस को मौका देंगे।

डॉक्टर पॉल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में गंभीरता बढ़ जाती है, इसलिए कोविड वैक्सीन की जरूरत है। दो जिंदगियों पर खतरा ज्यादा हो जाता है। कुछ कॉम्प्लिकेशन बढ़ जाती है। प्रीमैच्योर डिलीवरी का चांस बढ़ता है। महिला से लेकर बच्चे को भी नुकसान होता है। प्रेगनेंट महिलाओं को वैक्सीन लेनी चाहिए। देश के 66 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है।

हाल ही में मसूरी के वॉटरफॉल पर नहाते हुए सैकड़ों सैलानियों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे। वहीं शिमला, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत कई पर्यटक स्थलों व स्थानीय बाजारों में सैलानियों का हुजूम सरकार की चिंता बढ़ा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिन लव अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करे। कोरोना को गंभीरता से न लेते हुए वे अपनों के लिए ही खतरा पैदा कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं।